जीवन-मरण वितरण
गतिहीन देह के भार का नहीं
साड़ी की परिधि के घेर का नहीं
विधि के विधान का भी नहीं
जीवन-मरण वितरण।
बातचीत वाले चबूतरे का
मिट्टी के बर्तन का
चने के साग का
रोटी की भाप का
जीवन-मरण वितरण।
फूलों का नहीं
कलियों का नहीं
कांटो का भी नहीं
जीवन-मरण वितरण।
सूखी पत्तियों का
बरसी के खेत का
जामुन के पेड़ का
जीवन-मरण वितरण।
खुशी का नहीं
हंसी का नहीं
गम का भी नहीं
जीवन-मरण वितरण।
सूखे किस्सों का
मनगढ़त कहानियों का
प्रीत में लीन कविताओं का
जीवन-मरण वितरण।
तेरा नहीं मेरा नहीं
इसका नहीं उसका नहीं
हरी घास का भी नहीं
जीवन-मरण वितरण।
आत्मा का
जीवात्मा का
प्रेतात्मा का
जीवन-मरण वितरण।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें